एक्सप्लोरर
देर रात तेज शोर सुनकर उठा औरंगजेब, किससे कहा कब्र जरा गहरी खोदना?
Aurangzeb Tomb: बीते कुछ दिनों से औरंगजेब की कब्र को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य उसकी कब्र को हटाने की लगातार मांग कर रहे हैं.
औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए हर तरफ जमकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, लेकिन औरंगजेब और कब्र से जुड़ा एक किस्सा हम आपको बताते हैं, जो बेहद दिलचस्प है.
1/7

कहते है कि औरंगजेब को संगीत बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इतालवी इतिहासकार मनूची के मुताबिक, एक समय ऐसा भी आया था, जब औरंगजेब आलमगीर के शासनकाल में संगीतकारों ने साज का जनाजा निकला था.
2/7

आधी रात के समय सारे शायर, गजल गाने वाले, साजिंदे और सुखनवीर इकट्ठा होकर कहने लगे की चलो अपने साज-कलम और पोथियों को कब्र में दबा दें.
3/7

सभी ने अपना साजो सामान का जनाजा बनाकर दिल्ली की गलियों में मातम का जनाजा निकालने लगे.
4/7

जनाजा निकालने के दौरान खूब रोने-पीटने की आवाज़ हुई तो औरंगजेब ने अपने कारिंदे बुलवाए और उनसे पता करवाया कि इतनी रात को किसका जनाजा शोर शराबे के साथ जा रहा है.
5/7

कारिंदे ने पता लगाया और डरते हुए औरंगजेब के सामने बोला कि हुजूर यह शायरी करने, गजल तरन्नुम गाने वालों की भीड़ है. उनका कहना है कि मुगल दरबार में उनकी कोई जगह नहीं रही और औरंगजेब आलमगीर ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा इसलिए वह अपना सारा सामान कब्र में दफन करने जा रहे हैं.
6/7

जरा देर के लिए औरंगजेब चुप हो गया और थोड़ा हंस कर बोला, जाओ उनसे कह दो की कब्र जरा गहरी ही खोदें. एक साजिंदे ने यह सुन लिया तो वह बोल पड़ा कि कब्र गहरी खोदेंगे और इतनी गहरी खोदेंगे कि जब समय आएगा तो यह साज ऐसा विस्फोट बनकर बाहर आएगी कि मुगल सल्तनत को तबाह कर देगी.
7/7

यह तो आज तक नहीं पता चल पाया कि औरंगजेब को संगीत और संगीतकारों से आखिर इतनी चिढ़ क्यों थी. हालांकि, इतिहास में इसके अलग-अलग तर्क दिये गए हैं, लेकिन यह भी कहा जाता है कि मुगल बादशाह औरंगजेब बेहद क्रूर था.
Published at : 18 Mar 2025 02:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























