एक्सप्लोरर
Aero India 2023: ‘एयरो इंडिया’ के आखिरी दिन ट्रेनर एयरक्राफ्ट पर फिर लगाई गई हनुमान जी की फोटो, देखें तस्वीरें
Aero India 2023: बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 में हिंदुस्तान एयरोनॉट लिमिटेड (HAL) के एक HLFT-42 फुल-स्केल मॉडल के टेल पर भगवान हनुमान की तस्वीर विवाद के बाद एक बार फिर शुक्रवार (17 फरवरी) दिखाई दी.
HAL के एक HLFT-42 फुल-स्केल मॉडल के टेल पर भगवान हनुमान
1/5

एयरो इंडिया-2023 के आखिरी दिन सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रदर्शनी विमान के मॉडल के वर्टिकल स्टेबलाइजर पर भगवान हनुमान की एक तस्वीर फिर नजर आई.
2/5

इस तस्वीर में हनुमान गदा के साथ है और स्टिकर के नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘‘तूफान आ रहा है.’’ मंगलवार (14 फरवरी) को फाइटर ट्रेनर HLFT-42 की टेल पर भगवान हनुमान की फोटो लगे होने पर आलोचना के बाद एचएएल ने इसे हटा दिया था.
Published at : 17 Feb 2023 11:26 PM (IST)
और देखें
























