एक्सप्लोरर
UP Elections: जब यूपी चुनाव में एक दूसरे से भिड़ी थीं इस दिग्गज नेता की दोनों पत्नियां, बेहद रोचक था मुकाबला
अमीता सिंह, संजय सिंह, गरिमा सिंह
1/6

यूपी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां बिधूना विधानसभा सीट से रिया शाक्य अपने पिता विनय शाक्य के खिलाफ ही चुनाव लड़ रही हैं. रिया बीजेपी में हैं तो विनय शाक्य सपा में. 2017 के चुनाव में भी एक ही परिवार के दो सदस्य एक दूसरे से लड़ चुके हैं.
2/6

संजय सिंह अमेठी राजपरिवार से हैं. वह सालों कांग्रेस में रहे. वह गांधी परिवार के बेहद करीब भी रहे हैं. हालांकि संजय सिंह अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
3/6

संजय सिंह ने दो शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम गरिमा सिंह है तो दूसरी का अमीता सिंह. 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी दोनों पत्नियां एक दूसरे से भिड़ी थीं.
4/6

दरअसल 2017 में गरिमा सिंह को बीजेपी ने अमेठी शहर से टिकट दिया था और अमीता सिंह को कांग्रेस ने. अमीता सिंह 2007 और 2012 में अमेठी शहर से विधायक रही हैं.
5/6

इस रोचक मुकाबले में गरिमा सिंह ने अपने पति की दूसरी पत्नी अमीता सिंह को हरा दिया था. बता दें कि गरिमा सिंह दिवंगत नेता वीपी सिंह की भतीजी हैं.
6/6

साल 2019 में संजय सिंह और अमीता सिंह दोनों कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. देखना होगा कि 2022 में गरिमा सिंह और अमीता सिंह में से किसे बीजेपी से टिकट मिलता है.
Published at : 31 Jan 2022 08:38 PM (IST)
Tags :
UP Electionsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























