एक्सप्लोरर
Neha Pendse बोलीं, ‘मैं भी वर्जिन नहीं हूं’, पति Shardul की तीसरी शादी का ट्रोल से ऐसे किया बचाव
1/5

नेहा पेंडसे जल्द दी टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अब गोरी मेम यानी अनीता भाभी के रोल में नजर आने वालीं सौम्या टंडन को जल्द ही नेहा रिप्लेस करती दिखाई देंगी. इन दिनों अनीता भाभी के रोल में सौम्या टंडन से अब नेहा पेंडसे की तुलना की जा रही है. आपको बता दें, नेहा पेंडसे बिग बॉस सीजन 12 में भी नजर आई थी. आपको बता दें, नेहा पेंडसे को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो May I Come In Madam? से मिली थी.
2/5

इस पर जवाब देते हुए नेहा पेंडसे ने कहा था कि मैं बड़ी बेटी और उनकी पहली पत्नी से मिल भी चुकी हूं. ये ही नहीं उनकी बड़ी बेटी सोशल मीडिया पर फ्रेंड भी है.
Published at :
और देखें
























