एक्सप्लोरर
सहरी में जानें क्या खाएं की पूरी दिन प्यास नहीं लगेगी
आइए हम कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बात करेंगे जो आपको सहरी के समय खाने चाहिए, ताकि आप पूरे दिन हाइड्रेटेड रह सकें और आपका गला न सूखे.
सहरी में ऐसे फूड्स चूने जो आपको दिन भर तरोताजा और हाइड्रेटेड रखें, वो आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे. इससे आपका गला नहीं सूखेगा और आप पूरे दिन आराम से अपने रोजे को निभा सकेंगे.
1/5

रमजान के पवित्र महीने में, सहरी दिन भर की शक्ति और ऊर्जा का स्रोत होती है. सहरी, या सुहूर, वो भोजन है जो सूरज उगने से पहले, रोजे की शुरुआत में खाते हैं. सही खान-पान से आप पूरे दिन प्यास और भूख को कम कर सकते हैं.
2/5

ओट्स ओट्स खाना सहरी के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि ये पानी को सोख लेते हैं और पेट को देर तक भरा रखते हैं। इन्हें बनाना भी आसान है; बस दूध या पानी में पकाओ और मनपसंद ड्राई फ्रूट्स या फल मिला लो। ये न सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर होता है बल्कि तुम्हें पूरे दिन तरोताज़ा और एक्टिव भी रखता है
Published at : 11 Mar 2024 08:28 PM (IST)
Tags :
LIfestyleऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























