एक्सप्लोरर
आप भी बनाएं गुजरात के जामनगर जाने का प्लान, ये हैं फेमस जगहें
अंबानी परिवार का गहरा रिश्ता जामनगर से है. अनंत अंबानी ने हाल ही में कहा था कि उनकी दादी कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी जमनगर गुजरात में पैदा हुई थीं.
अंबानी परिवार का गहरा रिश्ता जामनगर से है. अनंत अंबानी ने हाल ही में कहा था कि उनकी दादी कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी जमनगर गुजरात में पैदा हुई थीं.
1/5

प्रताप विलास पैलेस जमनगर के रेलवे के पास है. इसे 1907 और 1915 के बीच जम रणजीत सिंह ने बनवाया था. इसके अलावा, पैलेस के पूरे क्षेत्र में की गई नक्काशी देखने लायक हैं.
2/5

रणमल झील शहर के बीच में स्थित है. इस झील को लाखोटा झील के नाम से भी जाना जाता है. इस झील को राजा जम रणमल द्वितीय ने 19वीं सदी में बनवाया था.
3/5

खिजड़िया बर्ड सैंक्चुएरी जमनगर के पास खिजड़िया गाँव में स्थित है. इस बर्ड सैंक्चुएरी में आप सुंदर पक्षियों और कई प्राणियों को घूमते हुए देख सकते हैं. आप यहां सिर्फ 5 बजे तक ही जा सकते हैं.
4/5

मारीन नेशनल पार्क जमनगर से लगभग 56 किलोमीटर दूर स्थित नारारा कच्छ की खाड़ी में स्थित है. यह भारत का पहला नैशनल मारीन गार्डन है जहां आप अनुमति के बिना प्रवेश नहीं कर सकते.
5/5

स्वामी नारायण मंदिर काफी प्रसिद्ध है और यहां बहुत से पर्यटक भी आते हैं. भगवान स्वामी नारायण के अलावा, यहां शिव, पार्वती और कई अन्य देवताओं की मूर्तियाँ भी स्थापित हैं.
Published at : 04 Mar 2024 12:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























