एक्सप्लोरर
Umangot River: शीशे की तरह साफ है इस नदी का पानी, इतना क्लिस्टर क्लियर कि खुद कि झलक भी देख सकते हैं आप
Umangot River: नदियों की साफ सफाई कैसे की जाए यह मेघालय के लोगों से सीखना चाहिए. यहां की उमंगोट नदी का पानी इतना साफ है कि कांच की तरह आर-पार देख सकते हैं. अंदर का पत्थर तक क्रिस्टल क्लियर नजर आता है.
उमंगोट नदी का क्लिस्टर क्लियर पानी
1/5

हमारा भारत देश खूबसूरत और प्राकृतिक चीजों से भरा हुआ है. अगर आप किसी खूबसूरत और साफ-सुथरी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप मेघालय की उमंगोट नदी जा सकते हैं. तस्वीरों में आप देख पाएंगे किस नदी का पानी इतना साफ है कि आप कांच की तरह आर-पार देख सकते हैं.
2/5

इस नदी का नाम उमंगोट है, लेकिन ये Dawki River के नाम से जानी जाती है. इंडिया और बांग्लादेश बॉर्डर के पास एशिया के सबसे साफ सुथरे गांव का दर्जा प्राप्त गांव मॉयलननोंग से ये नदी गुजरती है.तस्वीरों में आप साफ देख कि उमंगोट नदी इतनी क्लिस्टर क्लियर है कि इसमें चलने वाली नाव एकदम साफ-साफ पानी के ऊपर तैरती हुई दिखाई दे रही है.
Published at : 18 Dec 2022 06:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























