एक्सप्लोरर
कितना खूबसूरत और खास है गोरम घाट, जिसे राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है
अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो एक बार राजस्थान के कश्मीर जरूर जाएं. यह एक हिल स्टेशन है, जहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. ऊंची पहाड़ियां, बादलों का डेरा और ऊंचे झरने आपका दिल जीत लेंगे.
गोरम घाट कहां है
1/6

यूं तो राजस्थान राजा-रजवाड़ों और अपने शाही अंदाज के लिए मशहूर है. जहां हर दिन, हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. लेकिन मारवाड़ और मेवाड़ के बीच अरावली की वादियों में बसा गोरम घाट (Goram Ghat) हूबहू कश्मीर जैसा है. यही कारण है कि इसे राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है.
2/6

उदयपुर से 130 KM दूर राजसमंद जिले में आने वाली यह जगह बेहद खूबसूरत है. यह मारवाड के पाली जिले की सीमा से भी लगती है. यही कारण है कि यहां जोधपुर और मेवाड़ दोनों तरफ से पर्यटक आते हैं और अपना पल यादगार बनाते हैं.,
Published at : 05 Oct 2023 02:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
























