एक्सप्लोरर
मौका मिले तो बनारस की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाइए, जिंदगी में होगा नएपन का एहसास
घूमने फिरने की बात आती है तो बनारस का खयाल जरूरी आता है, क्योंकि यह प्रसिद्ध तीर्थ स्थल होने के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है. यकीनन आप यहां आकर बहुत हल्का महसूस करेंगे.ये हैं घूमने के लिए खास जगह
बनारस में घूमने के लिए मशहूर जगह
1/6

बनारस घूमने आए और इस जगह ना आए तो आप बहुत ही अनलकी साबित हो सकते हैं धमेख स्तूप को आपको जरूर देखना चाहिए, यहां आपको गौतम बुद्ध से जुड़ी निशानियां देखने को मिलेगी. इस स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक ने 1500 ईसवी में करवाया था.वाकई ये घूमने के लिहाज से अच्छी जगह है
2/6

रामनगर फोर्ट बनारस में घूमने के लिए बेहद खास जगह है आप इस जगह पर आकर भारतीय इतिहास को करीब से जान सकते हैं. यह गंगा नदी के पूर्वी तट पर तुलसी घाट के सामने स्थित है. इसका निर्माण काशी नरेश बलवंत सिंह ने कराया था.
Published at : 13 Jan 2023 09:49 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























