एक्सप्लोरर
बारिश में डबल हो जाता है इन जगहों को घूमने का मज़ा, फटाफट बना लें प्लान...मानसून में यहां की खूबसूरती में लग जाते हैं चार चांद
अगर आप बारिश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फटाफट इन जगहों को अपनी लिस्ट में एड कर लीजिए. यहां की बारिश में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. एक बार आप यहां जाएंगे तो लौटने का मन नहीं करेगा.
बारिश में बनाए इन जगहों को घूमने का प्लान
1/5

मुन्नार, केरल: केरल (Kerala) का मुन्नार (Munnar) अपने हरे-भरे चाय बागान और धुंध से ढकी पहाड़ियों को लेकर काफी फेमस है. यहां की हरी-भरी घाटियां बारिश के मौसम में अलग ही तरह की खूबसूरती बिखेर देती हैं. पार्टनर के साथ यहां आना सबसे खास माना जाता है. रिमझिम बारिश और गजब के माहौल के बीच आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
2/5

उदयपुर, राजस्थान: 'झीलों के शहर' उदयपुर (Udaipur) बारिश के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. पिछोला लेक पर बारिश की बूंदों को देखना या पार्टनर के साथ खाने का लुत्फ उठाना काफी बेस्ट माना जाता है. यहां के राजसी महल और राजसी ठाठ-बाट मानसून में आपके ट्रिप को और भी बेहतरीन बना देगा.
Published at : 11 Jul 2023 08:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























