एक्सप्लोरर
गोवा के इन 5 बीच पर फैमिली के साथ जाएंगे तो हो जाएंगे पानी- पानी
अगर वेकेशन के लिए आप फैमिली के साथ गोवा जा रहे हैं, तो आपको गोवा में मौजूद पांच बीच पर फैमिली के साथ नहीं जाना चाहिए, क्योंकि यहां का कल्चर विदेशी है,ऐसे में आप और आपके परिवार असहज महसूस कर सकते हैं.
क्या पालोलेम समुद्र तट परिवार के लिए सुरक्षित है
1/5

पालोलेम बीच कपल के लिहाज से अच्छी जगह है लेकिन यहां परिवार के साथ जाने के लिए सही नहीं रहेगा,यहां का वेस्टर्न एनवायरमेंट फैमिली के लिहाज से ठीक नहीं है.यहां आने वाले अंग्रेज सन बाथ का मजा लेते हैं , बस इसी वजह से फैमिली को इस जगह से दूर रखना चाहिए.
2/5

पैराडाइज बीच कपल के लिए बेहतरीन जगह है.यहां पर सिर्फ कपल का जमावड़ा होता है. इस जगह को स्वर्ग का टुकड़ा कहा जाता है, इस जगह भी फैमिली के साथ जाना ठीक नहीं रहेगा. क्योंकि बीच पर कई विदेशी शर्ट लेस या बिकनी पहनकर सन बाथ का मजा लेते हैं.
3/5

अगर आप कैंडोलिम बीच अपनी फैमिली के साथ जाते हैं,तो बहुत ज्यादा असहज महसूस कर सकते हैं. ऐसी जगह आपको फैमिली के साथ नहीं जाना चाहिए. यहां का कल्चर बिलकुल विदेशी है, हालांकि इसके आसपास के बाजारों और रेस्टोरेंट में फैमिली के साथ जा सकते हैं.
4/5

आरामबोल बीच इंटरनेशनल पर्यटकों के लिए काफी बेहतरीन जगह है.यह उत्तरी गोवा में मौजूद है, यहां आपको विदेशी कल्चर देखने को मिलेगा ऐसे में सिर्फ पति या बॉयफ्रेंड के साथ जाना इस जगह पर सही रहेगा, फैमिली के साथ जाना आपके लिए व्यर्थ हो जाएगा.
5/5

ओजरण बीच कपल के लिए मशहूर जगह है. विदेशी लोग गोवा आए और इस जगह पर ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता लेकिन आप यहां अपने माता-पिता और परिवार के साथ ना ही जाए तो ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इसे न्यूड बीच कहा जाता है.
Published at : 29 Nov 2022 07:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























