एक्सप्लोरर
आपके फेवरेट स्टार्स विदेशों के इन फेमस रेस्टोरेंट में खाते हैं खाना, जानें इनके नाम
अक्सर विदेशों में सितारों के घूमने का सिलसिला बना ही रहता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके चहेते स्टार किस विदेश रेस्टोरेंट में खाना इंजॉय करते हैं.
विदेशी होटल हैं स्टार्स के फेवरेट
1/6

यह रेस्टोरेंट्स सोनम कपूर और उनके पति आनंद अहूजा का फेवरेट है. दोनों को कई बार यहां पर खाना खाते हुए देखा गया है. ये एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो लंदन में मुंबई का स्वाद देने की कोशिश करता है. सिर्फ सोनम कपूर को ही नहीं बल्कि कई बार करीना, करिश्मा के साथ अर्जुन कपूर को भी यहां सपोर्ट किया गया है.
2/6

पेरिन-कपूर फैमिली का भी ये फेवरेट रेस्टोरेंट हुआ करता था ऋषि कपूर अपने कैंसर के इलाज के लिए कुछ साल पहले न्यूयार्क आए थे तो उन्हें पत्नी और बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ अक्षर पर पेरिन के खाने का मजा लेते देखा गया है.ये रेस्टुरेंट काफी फेमस pierre hotel में बना है.
Published at : 14 Dec 2022 03:26 PM (IST)
और देखें























