एक्सप्लोरर
स्काई डाइविंग के हैं दीवाने तो इंडिया के ये 5 स्पॉट्स आपके लिए जन्नत से कम नहीं, यहां पूरे हो जाएंगे एडवेंचर के सारे सपने
Skydiving Spots: अगर आपको वेकेशन पर एडवेंचर करना पसंद है तो आप स्काई डाइविंग के लिए भारत के इन खास स्पॉट्स पर जाने की योजना बना सकते हैं.
इंडिया में कहां करें स्काई डाइविंग
1/6

घूमना फिरना आमतौर पर लोगों का पसंदीदा शगल बन गया है. अब लोग साल में दो से तीन बार वेकेशन प्लान करने लगे हैं. वेकेशन जिसमें सकून के पलों के साथ साथ एडवेंचर भी शामिल हो. ऐसे में लोग उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां वो शांति और सकून के साथ परिवार संग वक्त बिता सकें और कुछ एडवेंचर भी कर सकें.
2/6

ऐसे में अगर आप स्काई डाइविंग (sky diving)के शौकीन हैं तो आपको भारत में ऐसे कई स्पॉट्स मिलेंगे जहां आप स्काई डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आप इस बार की छुट्टियों में वेकेशन के लिए ऐसे स्पॉट्स खोज रहे हैं जहां स्काई डाइविंग (sky diving spots in india) होती हो, तो हम आपकी मदद कर देते हैं.
Published at : 17 Dec 2023 05:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड























