एक्सप्लोरर
केरल के 5 खूबसूरत जगहें यकीनन ये आपको अपना दीवाना बना देंगी
आप भी प्राकृतिक सौंदर्य के प्रेमी हैं और केरल घूमने की प्लान बना रहे हैं, तो यहां की कुछ ऐसी ही 5 खूबसूरत जगहें हैं जिन्हें घूमना आपके लिए एक अलग ही अनुभव कराएगा.आइए जानते हैं यहां
केरल घूमने की जगहें
1/5

अलेप्पी - केरल के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक अलेप्पी को बिल्कुल स्वर्ग कहा जा सकता है. यहां की लहरों भरी रेत और नीले पानी वाला समुद्र तट किसी को भी आकर्षित करने के लिए काफी है.
2/5

वागामोन - केरल का वागामोन क्षेत्र अपने सुंदर चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां की हरियाली भरी पहाड़ियों पर जितनी दूर नजर जाए चाय के झुके हुए पौधे नजर आते हैं. पत्तियों से आने वाली खुशबू और ताजगी भरी हवा इन चाय बागानों में टहलने का अनुभव और भी यादगार बना देती है.
Published at : 29 Jan 2024 09:42 PM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























