एक्सप्लोरर
Ladki एक Looks अनेक: Tara Sutaria हर बार अपने अंदाज़ से बढ़ा देती हैं तापमान, स्टाइल ऐसा कि बार-बार देखना चाहेंगे आप
तारा सुतारिया (फाइल फोटो)
1/5

Tara Sutaria Western Style: तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से हैं जो अपने स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. अब देखिए न इस ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में वो कितनी हसीन लग रही हैं. थाई-हाई स्लिट ने उनके लुक में और ग्लैमर जोड़ा.
2/5

इस गोल्डन शिमरी गाउन में तारा का अंदाज़ देखने लायक था. उनके आउटफिट में एक लंबी ट्रेन भी थी जो तारा के लुक को और बेहतरीन बना रही थी.
3/5

एक अवॉर्ड शो में जाने के लिए तारा सुतारिया ने इस ब्लैक गाउन का चुनाव किया. इस ऑफ शोल्डर गाउन को उन्होंने स्लीक बन, स्टेटमेंट इयररिंग्स और मैचिंग हील्स के साथ स्टाइल किया था.
4/5

अगर आप भी दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए परफेक्ट कैज़ुअल लुक की तलाश में हैं तो तारा की ये तस्वीर आपको जरूर पसंद आएगी जिसमें उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ सिंपल व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है.
5/5

ब्लू और व्हाइट का कॉम्बिनेशन कभी गलत नहीं जाता और ये बात तारा भी अच्छी तरह से जानती हैं. तभी तो एक बार फिर उन्होंने इस कॉम्बो के साथ लोगों का दिल जीता. तारा ने ब्लू डेनिम के साथ एक व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना था जिसमें वो काफी शानदार लग रही थीं.
Published at : 27 Aug 2021 07:19 PM (IST)
और देखें























