एक्सप्लोरर
क्या आपका एक्स भी सपने में आकर नींद चुराता है? जान लीजिए AI ने इसका क्या मतलब बताया
हर किसी का पास्ट शानदार और खुशनुमा हो यह मुमकिन नहीं होता है. लेकिन कभी न कभी पुरानी बातें, खट्टी-मिट्ठी यादें आंखों के सामने आ ही जाती है. आज हम आपको इससे जुड़ी एक दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं.
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने रिश्ते में काफी आगे बढ़ जाते हैं या बढ़ जाती हैं लेकिन चुपके से अपने एक्स का सोशल मीडिया अकाउंट, हो या तस्वीरें जरूर देखती हैं. इन सब के अलावा अगर आपका एक्स आपके सपने में भी लगातार आकर आपकी नींद चुरा रहा है तो आप आपको बताते हैं इसका आखिर क्या मतलब है.
1/4

दरअसल, इस सवाल का जवाब AI ने अपने अंदाज में दिया है. एआई के मुताबिक अगर आप बार-बार अपने एक्स को सपने में देख रहे हैं तो इसका साफ मतलब है कि आप अपने वर्तमान पार्टनर से संतुष्ट नहीं. और आपकी चेतना यानी आत्मा या दिल आज भी उसके लिए धड़कती है.
2/4

भले ही ब्रेकअप एक अच्छी बात हो, लेकिन हमें अपने जीवन में रिश्ते और व्यक्ति के खोने का शोक मनाना पड़ता है. जो हमारे जागने के घंटों के दौरान नहीं हो पाता. वह हमारे सोते समय पूरा हो जाता है. आप अपने पूर्व प्रेमी के मरने के बारे में भी सपना देख सकते हैं. इसलिए नहीं कि आप चाहते हैं कि वह मर जाए, बल्कि इसलिए कि आप उस रिश्ते की 'मृत्यु' का शोक मना रहे हैं. यह जाने देने का एक स्वस्थ हिस्सा है.
Published at : 16 Oct 2024 07:35 PM (IST)
Tags :
LIfestyleऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट

























