एक्सप्लोरर
New year 2023 Lakhmi ji: नए साल पर मां लक्ष्मी को लगाए ये भोग, सालभर धन-वैभव की नहीं होगी कमी
New year 2023 Lakhmi ji: हर कोई चाहता है कि नए साल उसके जीवन में धन-वैभव और समृद्धि लेकर आए. कहते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2023 को उनकी चीजों का भोग लगाएं.
साल 2023 धन उपाय
1/6

नारियल - सफेद रंग की वस्तुएं देवी लक्ष्मी की पूजा में जरूर उपयोग की जाती है. साल 2023 के पहले दिन देवी लक्ष्मी की उपासना में नारियल को भोग लगाएं. कहते हैं इससे श्री यानी लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
2/6

बताशे - चन्द्रमा को जल का कारक और देवी लक्ष्मी का भाई भी माना जाता है. अत: चन्द्रमा से संबंध होने के कारण बताशे माता को बहुत ही प्रिय हैं. साल 2023 के पहले दिन या पहले शुक्रवार को देवी को बताशा अर्पित करने से लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग सुलभ होता है.
Published at : 28 Dec 2022 05:36 PM (IST)
और देखें

























