एक्सप्लोरर
Kali Puja 2025: दुख-दरिद्रता से मुक्ति का दुर्लभ योग, काली पूजा पर इन कामों से मिलेगा देवी का आशीर्वाद!
Kali Puja 2025: दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी की पूजा करके धन और समृद्धि की कामना करते हैं. वहीं इसी रात मां काली की भी पूजा की जाती है. ऐसे में अब बात आती है कि, काली पूजा के दिन क्या करें क्या नहीं?
मां काली की पूजा के दिन क्या करें.
1/6

दिवाली के मौके पर जहां लोग मां लक्ष्मी की पूजा करके धन और समृद्धि की कामना करते हैं, वहीं इसी रात मां काली की पूजा का भी खास महत्व होता है. वैदिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या की रात को निशिता काल में मां काली की उपासना करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति आती है.
2/6

मां काली को शक्ति, साहस और निडरता की देवी कहा गया है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से उनकी आराधना करता है, उसके जीवन से भय, दुख और संकट दूर हो जाते हैं. ऐसे में अब बात आती है कि काली पूजा के दिन क्या करें और क्या नहीं?
3/6

काली पूजा के दिन सच्चे मन से मां काली की पूजा करें. यह दिन मां काली की शक्ति, साहस और निडरता का प्रतीक माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि जो भक्त सच्चे मन से मां काली की आराधना करता है, उसके जीवन से भय, नकारात्मकता और दुख दूर हो जाते हैं. यह पूजा बुराई पर अच्छाई की विजय, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की प्रतीक मानी जाती है.
4/6

काली पूजा के दिन दीपक और धूप जलाएं. घर की उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में दीपक जलाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मकता खत्म होती है.
5/6

काली पूजा के दिन आप "ॐ क्रीं कालिकायै नमः" या "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे" जैसे मंत्रों का जाप कर सकते हैं. ये मंत्र मां काली को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली माने जाते हैं. काली पूजा के दिन दान-पुण्य करें. किसी गरीब या जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र या मिठाई का दान करें. यह मां काली को प्रसन्न करने का सबसे आसान और शुभ तरीका है.
6/6

काली पूजा की रात में जागरण करने के लिए आप मां काली के भजन कर सकते हैं, मंत्रों का जाप कर सकते हैं, ध्यान कर सकते हैं और आरती गा सकते हैं. यह रात आत्मशक्ति जागरण और आध्यात्मिक साधना के लिए मानी जाती है, और इस दौरान भोर तक ध्यान करना शुभ होता है.
Published at : 15 Oct 2025 11:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























