एक्सप्लोरर
Monday Fasting: इस्लाम में सोमवार का रोजा क्यों माना गया है खास? जानें हदीस क्या कहती है!
Monday Fasting: इस्लाम में सोमवार का रोजा बेहद खास माना गया है क्योंकि हदीस के अनुसार इसी दिन पैगंबर मोहम्मद (स. अ.) का पैदाइश और पहली वह़ी नाजिल हुआ था, जिससे इसे बरकत का दिन कहा गया.
सोमवार का रोजा क्यों है खास
1/6

सोमवार के रोजे की खास बात यह है कि इस दिन अल्लाह के रसुल मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का पैदाइश हुआ था. इसके अलावा, सोमवार ही वो दिन है जिसे दिन पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर पहली वही नाजिल हुई थी, और आप को नबूवत से सरफराज फरमाया गया था.
2/6

हदीस के मुताबिक, मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया, सोमवार और जुमेरात (गुरुवार) के दिन मुसलमानों का नामा-ए-आमाल अल्लाह तआला के दरबार में पेश किया जाता है. इसलिए रसूल सल्लल्लाहू अलैहि ने कहा कि मुझे यह पसंद है कि मेरे नामा-ए-आमाल अल्लाह के सामने रोजे के हालत में पेश किए जाएं.
Published at : 13 Oct 2025 05:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
विश्व
























