एक्सप्लोरर
Gopashtami 2025: श्रीकृष्ण ने पहली बार इस दिन चराई थी गाय, जानें क्या हुआ था तब
Gopashtami: गोपाष्टमी का त्योहार 30 अक्तूबर 2025 को मनाया जाएगा. यह कार्तिक मास के अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन श्रीकृष्ण ने पहली बार गाय चराई थी. इसी उपलक्ष्य में गोपाष्टमी मनाया जाता है.
गोपाष्टमी के दिन गाय और बछड़ों की पूजा होती है.
1/6

गोपाष्टमी का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 30 अक्तूबर को है. मान्यता है कि गाय की पूजा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. कथाओं में जानकारी मिलती है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गायों को चराना आरंभ किया था, इसी उपलक्ष्य में गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है.
2/6

भगवान कृष्ण ने गोपाष्टमी से ही गौ चरण लीला की शुरुआत की थी. इसके पीछे की एक कथा मिलती है. कथा के अनुसार, जब भगवान कृष्ण 6 वर्ष के हुए थे, तब उन्होंने अपनी मां यशोदा से कहा था कि मां अब हम बड़े हो गए हैं इसलिए आज से बछड़ों को नहीं बल्कि गायों को चराने जाएंगे. मैया यशोदा ने कहा कि ठीक है इसके लिए तुम पहले अपने बाबा से पूछ लेना.
Published at : 28 Oct 2025 10:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल 2026























