एक्सप्लोरर
Navagraha Stotra: कुंडली में सूर्य, बुध और शनि समेत सभी नवग्रह रहेंगे शांत, करें नवग्रह स्त्रोत का पाठ
Astrology Tips: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, शुक्र, बृहस्पति, शनि, राहु और केतु जैसे नवग्रहों के बारे में बताया गया है. कुंडली में इन ग्रहों के शांत रहने से कष्ट दूर होते हैं.
नवग्रह स्त्रोत
1/8

नवग्रहों की शांति के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय और पूजा के बारे में बताया गया है. नवग्रहों की शांति के लिए नवग्रह स्त्रोत का पाठ करना भी लाभकारी होता है. इन मंत्रों का आप कम से 108 बार जाप जरूर करें. सूर्य ग्रह के लिए ‘जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं। तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं।। ‘ मंत्र का जाप करें.
2/8

राहु ग्रह- राहु छाया ग्रह है. यदि जातक की कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी होती है शुभ फल की प्राप्ति होती है. राहु ग्रह की शांति के लिए ‘अर्धकायं महावीर्यं चंद्रादित्य विमर्दनं। सिंहिका गर्भसंभूतं तं राहूं प्रणमाम्यहं।। ‘ मंत्र का जाप करें.
Published at : 21 Nov 2022 03:59 PM (IST)
और देखें
























