एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Couple Goals: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी देती है परफेक्ट कपल गोल
बर्थडे बॉय विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के टॉप कपल हैं, जिनके एक्शन्स फैंस को प्रभावित करते हैं. यह जोड़ी अपनी केमिस्ट्री से फैंस को कपल गोल देते रहते हैं. आइये देखें उनकी कपल पिक्स.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ से लें कपल्स गोल्स टिप्स
1/8

जुलाई 2023 में, जब कैटरीना कैफ 40 वर्ष की हो गईं, तो पति विक्की कौशल ने हमें सूरज और रेत के बीच से बर्थडे सेलीब्रेशन की एक झलक दी. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, "तुम्हारे जादू से आश्चर्यचकित हूं...हर दिन. जन्मदिन मुबारक हो माई लव!
2/8

वहीं, 2022 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन के लिए विक्की कौशल की दिल छू लेने वाली बर्थडे पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा, जो उनकी शादी के कुछ ही महीनों बाद की है. इस दौरान सब कुछ सुंदर दिख रहा है, लवबर्ड्स की इस तस्वीर ने भी कपल्स को इंस्पायर किया.
3/8

जून 2023 में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए थे. इनके पीछे खूबसूरत सनसेट बैकग्राउंड देखा जा सकता है, जो तस्वीर को और रोमांटिक बना रहा है.
4/8

27 दिसंबर, 2023 को विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा, "क्रिसमस तब होता है जब आप यहां होते हैं". इसी के साथ पिक में देखा जा सकता है कि एक परफेक्ट हस्बैंड की तरह विक्की कैटरीना के माथे को चूम रहे हैं.
5/8

इतना ही नहीं, यह जोड़ी त्योहार पर भी कपल गोल्स के लिए उदाहरण पेश करना नहीं भूलती. दिवाली के मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं देने के लिए विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ और उनके परिवार के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर में कैटरीना और विक्की एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे थे.
6/8

वहीं, दिसंबर 2022 में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ अपनी राजस्थान ट्रिप की तस्वीरें पोस्ट कीं. एक आरामदायक डेट नाइट से लेकर नेचर में टहलने तक, दोनों ने अपने अधिकांश दिन राजस्थान के पाली जिले में स्थित गांव जवाई बांध में एक साथ बिताया.
7/8

2023 में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के करवा चौथ समारोह ने तो इंटरनेट पर धूम मचा दिया, जब कैट ने नारंगी रंग की साड़ी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पति के लिए व्रत रखा. दोनों कलाकारों ने इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें शेयर की, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला.
8/8

विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 को शादी की थी. 2022 में अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलीब्रेट करने के लिए कपल ने इंस्टाग्राम पर शादी की एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा, "समय उड़ जाता है... लेकिन यह तुम्हारे साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ जाता है, माई लव. हमें शादी का एक साल मुबारक हो. मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं जितना तुम कभी सोच भी नहीं सकते!"
Published at : 16 May 2024 09:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
बॉलीवुड
दिल्ली NCR


























