एक्सप्लोरर
Relationship Tips: खराब मूड को फिक्स करने का इंस्टेंट तरीका
जब आप निराश महसूस कर रहे हों, चाहे वह किसी भी कारण से हो. ऐसे में आप बस कुछ सरल चीजें करके भी खुद को ठीक महसूस कर सकते हैं. ये सरल एक्सरसाइसेज आपका मूड अच्छा कर सकती हैं.
इंस्टेंट मूड ठीक करने के लिए टिप्स
1/7

मिरर अफर्मेशन शीशे के सामने खड़े होकर अपने आप से ज़ोर से पॉजिटिव बातें कहें. जैसे "मैं सुंदर हूं" या "मैंने आज खुशी चुनी है." अपनी आंखों में देखते हुए अफर्म को कम से कम 10 बार दोहराएं. इससे आप तुरंत मूड में सुधार महसूस करेंगे.
2/7

सेंटेड कैंडल अपनी पसंदीदा फ्रेग्रेंस वाली मोमबत्ती जलाकर, स्कार्फ या रूमाल पर इत्र छिड़ककर या एक कप सुगंधित चाय या कॉफी पीकर अपने आस-पास की सुगंध को बढ़ाएं. अपने वातावरण में खुशबू को बदलने से आपका मूड तेजी से बेहतर हो सकता है और शांति और आराम की भावना पैदा हो सकती है.
Published at : 28 May 2024 10:30 PM (IST)
और देखें

























