एक्सप्लोरर
बच्चों की गलतियों पर हमेशा डांटने और मारने के बजाय अपनाएं ये टाइम आउट टेक्निक
टाइम आउट तकनीक बच्चों को अनुशासन सिखाने का एक तरीका है. इसमें बच्चों के गलत व्यवहार पर उन्हें थोड़ी देर के लिए अलग और शांत जगह पर बैठाया जाता है. आइए जानते हैं कैसे?
हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा और सही व्यवहार सिखाना चाहते हैं. जब बच्चे गलती करते हैं, तो अक्सर माता-पिता गुस्से में आकर उन्हें डांटते या मारते हैं. लेकिन, यह तरीका हमेशा सही नहीं होता. इससे बच्चों में डर और नकारात्मकता बढ़ सकती है. इसके बजाय, टाइम आउट टेक्निक एक बेहतर और शांतिपूर्ण तरीका है.
1/5

टाइम आउट तकनीक का मतलब है बच्चे को थोड़ी देर के लिए अलग और शांत जगह पर बैठाना ताकि वह अपनी गलती समझ सके और शांत हो सके. यह तकनीक बच्चों को सही और गलत का अंतर समझाने में मदद करती है.
2/5

शांत जगह चुनें: घर में एक ऐसी जगह चुनें जहां बच्चा बिना किसी ध्यान भटकाव के बैठ सके. यह जगह सेफ और आरामदायक होनी चाहिए.
Published at : 08 Jul 2024 09:13 PM (IST)
Tags :
Parenting Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























