एक्सप्लोरर
अकेले रहना पसंद करने लगा है बच्चा? यह खतरे की घंटी हो सकती है, जानें इसके संकेत
अगर आपका बच्चा अचानक अकेले रहना पसंद करने लगा है तो यह एक संकेत हो सकता है. बाल मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि समय रहते संकेतों को पहचानना और बच्चे को प्यार व समझ देना बहुत जरूरी है.
बच्चे अक्सर अपनी परेशानी शब्दों में नहीं बताते हैं. वे अपने व्यवहार, आदतों और हाव-भाव से यह जताते हैं कि उनके मन में कुछ ठीक नहीं चल रहा. कई बार माता-पिता व्यस्तता या यह सोचकर कि बच्चे ऐसे ही होते हैं, इन बदलावों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन बाल मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि समय रहते संकेतों को पहचानना और बच्चे को प्यार व समझ देना उसके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है. अगर आपका बच्चा अचानक अकेले रहना पसंद करने लगा है या पहले जैसा नहीं रहा, तो यह चेतावनी का संकेत हो सकता है.
1/10

अगर बच्चा बिना वजह कभी बहुत खुश, तो कभी बहुत गुस्सा या चिड़चिड़ा हो जाता है, तो यह अंदरूनी तनाव का संकेत हो सकता है. बच्चे अपनी भावनाएं ठीक से कह नहीं पाते, इसलिए उनका असर व्यवहार में दिखता है.
2/10

अगर बच्चा परिवार या दोस्तों के साथ खेलना-कूदना छोड़ दे और ज्यादातर अकेले रहना चाहे, तो यह उदासी, डर या कॉन्फिडेंस की कमी का संकेत हो सकता है. यह माता-पिता से दूरी नहीं, बल्कि मदद की खामोश पुकार हो सकती है.
Published at : 20 Dec 2025 11:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























