एक्सप्लोरर
ये 7 टिप्स अपना लिए तो नहीं भटकेगा बच्चे का फोकस, चाचा चौधरी जैसा चलेगा दिमाग
ध्यान भटकना और फोकस खराब होना बच्चों की मेंटल हेल्थ का हिस्सा, लेकिन सही तरीके को अपनाकर आप बच्चे में सुधार ला सकते है क्योंकि सिर्फ डांटना या सजा देने से बच्चा और जिद्दी हो सकता है.
बच्चे अक्सर खेल, टीवी या मोबाइल में इतने खो जाते हैं कि पढ़ाई या जरूरी बातों पर ध्यान ही नहीं दे पाते है. लेकिन हर बार डांटने या जबरदस्ती करने से बच्चे का फोकस नहीं बनता है. बच्चों को भी बड़ों की तरह मोटिवेशन और समझदारी भरे गाइडेंस की जरूरत होती है. ध्यान भटकना और फोकस खराब होना बच्चों की उम्र का हिस्सा है, लेकिन सही तरीके को अपनाकर आप बच्चे में सुधार ला सकते है क्योंकि सिर्फ डांटना या सजा देने से बच्चा और जिद्दी हो सकता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको ऐसे 7 टिप्स बताते हैं जिससे आपके बच्चे का फोकस नहीं भटकेगा और बच्चा चाचा चौधरी जैसा दिमाग चलाएगा.
1/7

बच्चे का फोकस बढ़ाने के लिए डांटने की जगह तारीफ करें, इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है. हर बार डांटना या सजा देना बच्चे को सुधारने के बजाय और चिड़चिड़ा बना सकता है. इसके बदले जब वो अच्छा काम करें तो उसकी तारीफ करें. जैसे बहुत अच्छा किया या शाबाश. इससे बच्चा मोटिवेट होता है.
2/7

बच्चे का फोकस बढ़ाने के लिए थोड़ा पेशेंस रखें क्योंकि बच्चे धीरे-धीरे सीखते हैं. इसलिए बार-बार टोकने से नहीं, बल्कि प्यार और पेशेंस से ही वो बेहतर ध्यान लगाना सीखेंगे. बच्चे तुरंत सब नहीं समझते. उन्हें बार-बार बोलने या रोकने से फायदा नहीं, नुकसान होता है. प्यार और समय के साथ समझाने से ही बच्चा फोकस करना सीखेगा.
Published at : 29 Jun 2025 09:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























