एक्सप्लोरर
Ladki एक Looks अनेक: Kareena Kapoor Khan को आता है हर महफिल की शान बनना, स्टाइल ऐसा कि कर देता है दीवाना
करीना कपूर (फाइल फोटो)
1/5

Kareena Kapoor Khans Style: स्टाइल की बात हो और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khans) का ज़िक्र न हो ये तो हो ही नहीं सकता. करीना (Kareena Kapoor Khans ) का ये लुक आपको भी उनका दीवाना कर देगा जिसमें उन्होंने ऑल व्हाइट आउटफिट चुना. लुक को पूरा करने के लिए बेबो ने मैचिंग बैल्ट,पर्ल इयररिंग्स और स्लीक बन का सहारा लिया.
2/5

इस गोल्डन गाउन में करीना एक स्टाइल डीवा लग रही हैं. स्ट्रेट हेयर, न्यूड लिप्स और स्मोकी आइज के साथ उन्होंने अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया.
3/5

आप भी अगर आउटिंग के लिए एक परफेक्ट समर ड्रेस की तलाश में हैं तो करीना कपूर का ये लुक देखें. उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट कैज़ुअल ड्रेस को खूबसूरती से कैरी किया हुआ है. रेड लिप्स और बिग हूप्स के साथ एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस को स्टाइल किया था.
4/5

यैलो कलर हमेशा आंखों को सुकून देता है और ये बात बेबो अच्छी तरह से जानती हैं. उन्होंने एक ऑल यैलो लुक चुना जिसमें वो हमेशा की ही तरह शानदार लग रही थीं.
5/5

लगता है करीना कपूर खान को यैलो कलर से कुछ ज्यादा ही लगाव है, तभी तो एक बार फिर उन्होंने इसी रंग की ड्रेस चुनी. इस फुल स्लीव ड्रेस में करीना ने परफेक्ट समर पोज़ दिया.
Published at : 25 Aug 2021 04:08 PM (IST)
और देखें























