एक्सप्लोरर
गंदे से गंदे लकड़ी के फर्नीचर चुटिकयों में ऐसे करें साफ
क्या आपका लकड़ी का फर्नीचर बहुत गंदा हो गया है? यहां कुछ आसान तरीके जिनसे आप अपने फर्नीचर को झटपट साफ कर सकते हैं.
अपने घर की शोभा बढ़ाने में लकड़ी का फर्नीचर खास होता है. लेकिन समय के साथ, इस पर जमी धूल और दाग इसकी खूबसूरती को कम कर देते हैं. आइये जानते हैं कि आप कैसे गंदे से गंदे लकड़ी के फर्नीचर को चुटकियों में साफ कर सकते हैं.
1/5

सिर्फ पानी और साबुन : सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है कि गरम पानी में थोड़ा साबुन मिला लें और नरम कपड़े से फर्नीचर को पोंछें. इससे ज्यादातर दाग और धूल साफ हो जाएगी.
2/5

विनेगर का उपयोग: आधा कप सिरका और आधा कप पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें. इसे फर्नीचर पर स्प्रे करें और फिर कपड़े से पोंछ दें. यह दाग दूर करने में काफी असरदार होता है.
Published at : 16 Apr 2024 09:16 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























