एक्सप्लोरर
मिरर वर्क वाले लहंगे को जानें कैसे करें पैक कि कभी नहीं होगा वर्क खराब
क्या आपके पास भी है वो खूबसूरत मिरर वर्क वाला लहंगा, जिसे आप बार-बार पहनना चाहती हैं पर डरती हैं कि कहीं इसका वर्क खराब न हो जाए? आइए जानते हैं आसान टिप्स..
अपने पसंदीदा मिरर वर्क वाले लहंगे को सही तरीके से पैक करना चाहते हैं ताकि वो हमेशा नए जैसा बना रहे? चिंता ना करें! हम लाए हैं कुछ आसान टिप्स जिससे आपके लहंगे का मिरर वर्क कभी खराब नहीं होगा.
1/5

सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल जब भी आप अपने मिरर वर्क वाले लहंगे को पैक करने जा रहे हों, तो एक छोटी सी ट्रिक अपना लें. बस उसे कोई नरम कपड़े में, जैसे कि मलमल या फिर वो सॉफ्ट टिश्यू पेपर में, अच्छे से लपेट दें. इससे आपके लहंगे के मिरर पर कोई खरोंचें वगैरह नहीं आएंगी, जो आम तौर पर पैकिंग के दौरान आ जाती हैं.
2/5

हवादार पैकेजिंग अपने लहंगे को किसी ऐसे बैग में रखो जहां हवा आसानी से आ-जा सके. इससे क्या होगा ना, कि लहंगा हमेशा नया जैसा बना रहेगा और उसमें से मोल्ड या फंगस वगैरह का कोई चांस ही नहीं होगा. बस, इतना करके आप अपने प्यारे लहंगे को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रख सकते हो.
Published at : 28 Feb 2024 09:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
इंडिया

























