एक्सप्लोरर
होली पर इस तरह से अपने घर को दें खास लुक, खिल उठेगा हर कोना
इन आसान और क्रिएटिव तरीकों से अपने घर को होली पर खास लुक देकर त्योहार की खुशियों को दोगुना करें. ये छोटे-छोटे प्रयास से आपके घर को खिल उठाएंगे. आइए जानते हैं यहां....
होली वो खास समय होता है जब हम सभी रंगों के साथ खुशियां भी बांटते हैं. इस दिन, हम एक-दूसरे के घर जाते हैं, ढेर सारी मस्ती करते हैं और साथ में खूब सारे अलग-अलग तरह के खाने का आनंद उठाते हैं. इस दौरान, हम अपने घर को भी खास तरह से सजाते हैं
1/5

फूलों की सजावट अपने घर के दरवाजे और कमरों में गेंदा और गुलाब के फूलों की मालाएं लगाएं. ये फूल आपके घर में नई ताजगी और सुंदरता भर देंगे. इससे घर और भी खूबसूरत लगेगा और सबका मन खुश हो जाएगा.
2/5

DIY रंगोली अपने घर के मुख्य दरवाजे पर खूबसूरत रंगोली बनाना न भूलें. आप इसे बनाने के लिए चावल का आटा, रंग-बिरंगे फूल और विभिन्न रंगों का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं. रंगोली आपके घर के प्रवेश द्वार को और भी आकर्षक बना देगी और सबका मन मोह लेगी. ये त्यौहार की खुशियों और उत्साह को दर्शाता है.
Published at : 14 Mar 2024 07:25 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें























