एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
गर्मियों में किन लोगों को नहीं खाना चाहिए कच्चा लहसुन? जानें कैसे हो सकता है खतरनाक
लहसुन की तासीर गर्म होती है इसलिए गर्मियों में कच्चा लहसुन खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है और कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. कई लोगों गर्मियों में कच्चा लहसुन ना खाने की सलाह दी जाती है.
कच्चा लहसुन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. ये एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. जो सिर्फखाने का टेस्ट और खुशबू ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यह कई तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है. लेकिन लहसुन की तासीर गर्म होती है इसलिए गर्मियों में कच्चा लहसुन खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है और कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. कई लोगों गर्मियों में कच्चा लहसुन ना खाने की सलाह दी जाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि गर्मियों में किन लोगों को कच्चा लहसुन नहीं खाना चाहिए
1/5

गर्मियों में उन लोगों को कच्चा लहसुन नहीं खाना चाहिए, जिनका पाचन कमजोर हो या एसिडिटी की शिकायत हो, लहसुन गर्म तासीर का होता है. इसको खाने शरीर में गर्मी बढ़ सकती है, जिससे पेट में जलन, घबराहट या एसिडिटी हो सकती है. इसके साथ ही डायरिया से पीड़ित लोगों के लिए कच्चा लहसुन खाना खतरनाक हो सकता है. लहसुन में सल्फर होता है, जिससे गैस बनती है और इससे दस्त की परेशानी बढ़ सकती है.
2/5

इसके अलावा गर्मियों में लिवर की बीमारी वाले लोगों को कच्चा लहसुन नहीं खाना चाहिए. लहसुन में मौजूद एलिसिन नाम का कंपाउंड लिवर पर असर डाल सकता है. इसलिए लिवर की परेशानी हो तो कच्चा लहसुन न खाएं.
3/5

प्रेग्नेंट और ब्रेस्ट फीडिंग महिलाओं को भी गर्मियों में कच्चा लहसुन नहीं खाना चाहिए. प्रेगनेंसी में लहसुन खाने से दर्द या परेशानी हो सकती है. साथ ही ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं में भी लहसुन से दूध का टेस्ट बदल सकता है और बच्चा दूध पीना बंद कर सकता है.
4/5

जिन लोगों को किसी तरह की एलर्जी हो उन्हें भी गर्मियों में कच्चा लहसुन नहीं खाना चाहिए. क्योंकि गर्मियों में कच्चा लहसुन आपकी परेशानी को और भी बढ़ा सकता है.
5/5

ब्लड थिनर यानी खून पतला करने वाली दवा लेने वाले लोगों को भी गर्मियों में कच्चा लहसुन नहीं खाना चाहिए. लहसुन खून को पतला करता है. अगर आप पहले से ही ऐसी दवा ले रहे हैं, तो लहसुन न खाएं. इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है और कई तरह की दिक्कतें हो सकती है.
Published at : 29 Jun 2025 10:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























