एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
सावन में सेहत से न करें खिलवाड़, इन सब्जियों से बनाएं दूरी
सावन में कुछ सब्जियां जल्दी खराब होकर सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं. जानें किन सब्जियों से इस मौसम में दूरी बनाना जरूरी है.
सावन में अगर आप खाने-पीने में थोड़ी भी लापरवाही करते हैं तो आपकी सेहत खतरे में पड़ सकती है. खासकर सब्जियों के मामले में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि कुछ सब्जियां इस मौसम में जल्दी खराब होती हैं या बैक्टीरिया का घर बन जाती हैं.
1/6

भिंडी: सावन की नमी भिंडी को चिपचिपा और जल्दी खराब करने वाली बना देती है. इसमें फफूंद लगने की संभावना ज्यादा होती है, जिससे पेट दर्द और गैस की समस्या हो सकती है. अगर आप इसे खाएं भी तो अच्छी तरह धोकर और तुरंत पकाकर ही खाएं.
2/6

पत्ता गोभी: पत्ता गोभी के पत्तों में बारिश के मौसम में बैक्टीरिया और कीड़े जल्दी पनपते हैं. अच्छी तरह साफ न करने पर यह संक्रमण का कारण बन सकती है. खासकर कच्चे रूप में खाने से बचें.
3/6

मशरूम: मशरूम बारिश के मौसम में नमी के कारण जल्दी सड़ सकते हैं. यह फंगल इंफेक्शन और फूड पॉइज़निंग की वजह बन सकते हैं. इसलिए अगर मशरूम खा रहे हैं तो उसकी गुणवत्ता और ताजगी की अच्छी तरह जांच करें.
4/6

पालक: भले ही पालक आयरन और फाइबर का अच्छा स्रोत है, लेकिन सावन में इसमें कीड़े और मिट्टी के बैक्टीरिया लगे होते हैं. यह दस्त, पेट दर्द और संक्रमण को जन्म दे सकते हैं.
5/6

फूलगोभी: फूलगोभी में बारिश के मौसम में कीड़े और छोटे कीट बहुत जल्दी लगते हैं. इसकी सफाई अगर ठीक से न की जाए तो यह पेट के रोगों का कारण बन सकती है. गर्म पानी में उबालकर ही इसका सेवन करें.
6/6

बैंगन: सावन में बैंगन में बीज जल्दी खराब होने लगते हैं. इसके सेवन से शरीर में एलर्जी, पेट संबंधी समस्याएं और जलन हो सकती है, खासतौर पर उन लोगों को जिनकी इम्युनिटी कमजोर है.
Published at : 18 Jul 2025 04:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
इंडिया
जनरल नॉलेज


























