एक्सप्लोरर
शराब कब करने लगती है आपके लिवर को खराब? ये लक्षण दिखें तो तुरंत हो जाएं अलर्ट
हम हमेशा से सुनते आ रहे हैं कि शराब हमारे लिए खराब होती है. आपको बताते हैं कि शराब कब हमारे लिवर को खराब करने लगती है और इसके क्या-क्या लक्षण दिखते हैं?
लिवर हमारे शरीर का बहुत जरूरी अंग है. यह खून को साफ करता है. एनर्जी स्टोर करता है और हानिकारक चीजों को तोड़ता है, लेकिन ज्यादा शराब पीने से लिवर खराब होने लगता है.
1/7

जब आप शराब पीते हैं तो लिवर उसे तोड़कर बाहर करता है. इस दौरान कुछ जहरीले पदार्थ बनते हैं, जो लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं. अगर आप रोज ज्यादा शराब पीते हैं तो यह नुकसान बढ़ता जाता है.
2/7

बहुत ज्यादा शराब पीने से एक बीमारी होती है, जिसे Alcohol-Related Liver Disease (ARLD) कहते हैं. यह तीन स्टेज में बढ़ती है. फैटी लिवर (लिवर में चर्बी जमना), एल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस (लिवर में सूजन) और सिरोसिस (लिवर का सख्त हो जाना).
Published at : 06 Aug 2025 06:48 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड























