एक्सप्लोरर
कान में खुजली क्यों होती है? ये 6 वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
कान में बार-बार खुजली होना मामूली नहीं, यह इंफेक्शन या एलर्जी का संकेत हो सकता है. जानिए इसके पीछे की 6 संभावित कारण.
अक्सर हम कान में खुजली को हल्के में ले लेते हैं. सोचते हैं कि शायद धूल गई हो या पसीने से हुआ हो. लेकिन लगातार या बार-बार होने वाली खुजली एक संकेत है कि कुछ गड़बड़ चल रही है. कई बार इसके पीछे इंफेक्शन, एलर्जी या फिर हमारी कुछ गलत आदतें जिम्मेदार होती हैं.
1/6

ड्राय ईयर स्किन: अगर आपकी स्किन नैचुरली ड्राय है या आपने हाल में कोई मेडिकेशन लिया है, तो कान के अंदर की त्वचा सूख सकती है, जिससे खुजली महसूस होती है. साबुन या शैंपू के हार्श केमिकल भी इसकी वजह बन सकते हैं.
2/6

इयरफोन या हेडफोन का ज्यादा इस्तेमाल: कान में लंबे समय तक इयरफोन या हेडफोन लगाने से हवा का प्रवाह रुकता है, जिससे पसीना और बैक्टीरिया जमा होते हैं. इससे इंफेक्शन और खुजली हो सकती है.
Published at : 29 Jun 2025 06:50 AM (IST)
और देखें























