एक्सप्लोरर
Thai Iced Tea Recipe: गर्मी में दिमाग और पेट दोनों को कर देगा ठंडा, एक बार जरूर आजमाएं थाई आइस्ड टी
इस भीषण गर्मी में आपको ऐसा कोई ड्रिंक मिल जाए जिसे पीते ही आप एकदम ताजगी से भर उठे तो फिर क्या करेंगे.
थाई आइस टी रेसिपी
1/4

आज हम आपको कुछ ऐसा ही ड्रिंक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. जिसे पीने के बाद आप फूल एनर्जी से भरपूर हो जाएंगे. आज हम बनाएं थाई आइस्ड टी थाईलैंड यह एक ठंडा फेमस ड्रिंक है जिसे पीना लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
2/4

थाई चाय 'सीलोन टी'को बनाने के लिए आपको चाहिए चक्र फूल, इमली, वेनिला. चाय की मिठास के लिए इसमें आप चीनी और अपने हिसाब से दूध मिला सकते हैं. इस आइस टी को बनाने के लिए जिस तरह के दूध का इस्तेमाल किया जाता है वह प्योर दूध होता है या तो नारियल का दूध होता है. गर्मी को मात देने के लिए इस दूध से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. आप इस आइस्ड टी में साबूदाना भी मिला सकते हैं ताकि इसे बबल टी का रूप भी मिल सके. आप इसे किसी भी पार्टी में आजमा सकते हैं.
Published at : 07 Jun 2023 05:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























