एक्सप्लोरर
देश में तेजी से बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू का खतरा, इस तरह से करें बचाव
भारत के आठ राज्यों में स्वाइन फ्लू यानी कि H1N1 वायरस तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हालत गंभीर है. आप इस वायरस से कैसे बच सकते हैं, आइए जानते हैं.
जनवरी में 500 से ज्यादा लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए. वहीं, 6 लोगों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई है. इसके अलावा पुडुचेरी, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और गुजरात में भी स्वाइन फ्लू के मामले नजर आएं.
1/6

स्वाइन फ्लू इन्फ्लूएंजा वायरस का एक प्रकार है, जो सूअरों से इंसानों में फैलने वाला घातक वायरस होता है, इसे H1N1 के नाम से भी जाना जाता है. साल 2009 में पहली बार स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया था और अब यह वायरस तेजी से स्प्रेड हो रहा है. इस साल जनवरी में 500 से ज्यादा लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में केंद्र सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.
2/6

केंद्र सरकार की जारी एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हालत गंभीर है, इन राज्यों में इस साल सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. जनवरी में 500 से ज्यादा लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आए. वहीं, 6 लोगों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई है. इसके अलावा पुडुचेरी, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और गुजरात में भी स्वाइन फ्लू के मामले नजर आएं.
Published at : 12 Mar 2025 08:32 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन























