एक्सप्लोरर
Stops Bleeding: फर्स्ट एड में नहीं है बैंडेज, इन घरेलू उपायों से तुरंत रोकें खून
Stops Bleeding
1/7

कई बार काम के दौरान छोटी सी चूक की वजह से उंगली कट जाती है. इसके अलावा कई अन्य कारणों से भी खून बहने की समस्या हो सकती है. ऐसे में बैंडेज भी मिलता नहीं रहता है. अगर आपके पास बैंडेज नहीं है, तो इस स्थिति में कुछ घरेलू उपायों की मदद से खून बहने की परेशानी को रोक सकते हैं. आइए जानते हैं चोट लगने पर खून बहने की समस्या को कैसे रोकें? (Photo - Freepik)
2/7

खून बहने पर एलोवेरा जेल असरदार हो सकता है. इसके लिए एलोवेरा के पत्तों को काट लें. इसके बाद इसे अपने प्रभावित स्थान पर लगाएं. इससे तुरंत खून बहना रूक सकता है. (Photo - Freepik)
Published at : 21 Jun 2022 07:33 AM (IST)
Tags :
Stops Bleedingऔर देखें

























