एक्सप्लोरर
ठंड में नमी वाले कपड़े तो नहीं पहन लेते हैं आप, शरीर पर होता है ये इफेक्ट
कई बार वे ऊपर से सूखे दिखाई देते हैं, लेकिन अंदर नमी बची रहती है.अक्सर लोग जल्दी में ऐसे ही कपड़े पहन लेते हैं, जबकि यह छोटी सी लापरवाही शरीर पर बड़ा असर डाल सकती है
सर्दियों में सबसे मुश्किल काम कपड़े सुखाना है. बाहर धूप कम निकलती है, हवा में नमी रहती है और दिन जल्दी ढल जाते हैं. ऐसे में कपड़े धुल तो जाते हैं, लेकिन ठीक से सूख नहीं पाते हैं. कई बार वे ऊपर से सूखे दिखाई देते हैं, लेकिन अंदर नमी बची रहती है.अक्सर लोग जल्दी में ऐसे ही कपड़े पहन लेते हैं, जबकि यह छोटी सी लापरवाही शरीर पर बड़ा असर डाल सकती है. तो आइए जानते हैं कि ठंड में नमी वाले कपड़े पहनने से शरीर पर क्या इफेक्ट होता है.
1/6

गीले या आधे सूखे कपड़ों में नमी फंसी रहती है. यह नमी आपकी स्किन के संपर्क में आते ही जलन, लाल दाने और खुजली पैदा करती है.जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें यह समस्या और ज्यादा परेशान करती है.
2/6

नमी बैक्टीरिया और फंगस के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. ऐसे कपड़े पहनने पर ये सूक्ष्म जीव स्किन पर फैल जाते हैं, जिससे रैशेज, फंगल इंफेक्शन, स्किन डार्क पैच जैसी दिक्कतें होने लगती हैं.
Published at : 18 Nov 2025 05:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट



























