एक्सप्लोरर
क्या खांसी की दवा खाने के बाद पानी पीना चाहिए? डॉक्टर से जानें जवाब
लगातार खांसी के कारण शरीर अंदर से कमजोरी होने लगता है. इससे फटाफट रहात के लिए हम कफ सिरप पीते हैं. आज जानेंगे कि क्या कफ सिरप पीने के पानी पीना सही है?
खांसी को तुरंत शांत करने के लिए सिरप बनाए जाते हैं जो गले पर परत की तरह चढ़ जाए और फिर खांसी बंद हो जाए. जो गले में जलन को कम ने के साथ-साथ आराम दे.
1/5

खांसी के सिरप में आमतौर पर शहद, ग्लिसरीन और कुछ पौधों के अर्क जैसे तत्व होते हैं, जो गले की श्लेष्मा झिल्ली पर एक सुरक्षा कवच तैयार करती है. जो जलन करके खांसी को शांत कर देती है.
2/5

कफ सिरप खाने के बाद तुरंत पानी पीने से दवा धुल सकती है. जिसके कारण इसका खांसी पर उतना प्रभाव नहीं होगा जितना होना चाहिए. क्योंकि दवा खाते ही गले में पर एक सुरक्षा कवच जैसा बन जाता है.
Published at : 02 Jul 2024 04:48 PM (IST)
और देखें























