एक्सप्लोरर
बारिश में बढ़ जाता है करंट लगने का खतरा, ऐसी स्थिति में कैसे दें फर्स्ट एड?
बरसात आते ही करंट लगने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं, कभी-कभी तो इंसान की मौत भी हो जाती है. चलिए, आपको बताते हैं कि इससे बचाव के लिए कैसे दें फर्स्ट एड.
बारिश का मौसम आते ही करंट लगने की घटनाएं अपने आप बढ़ने लगती हैं. हमारे आसपास तमाम ऐसे तार होते हैं, जो या तो बिना प्लास्टिक कवर के होते हैं या फिर उनमें कट होता है. एक बार जब इनका संपर्क पानी से होता है, तो उसके बाद पानी में करंट उतर जाता है, जो जानवरों के साथ-साथ इंसानों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. कई बार कूलर, बिजली के तार और खंभे के संपर्क में आने से इंसान की मौत होने की खबरें भी निकलकर आती हैं. कई बार यह स्थिति सामान्य होती है कि इंसान को करंट से झटका लगा, लेकिन कई बार स्थिति काफी खतरनाक हो जाती है. ऐसे में चलिए, आपको बताते हैं कि अगर किसी इंसान को इलेक्ट्रिक शॉक लगा है, तो उसे फर्स्ट एड देकर कैसे सुरक्षित बचाया जा सकता है.
1/7

दिल्ली स्थित BLK-Max Super Speciality Hospital के एक्सपर्ट के अनुसार, अगर किसी इंसान को इलेक्ट्रिक शॉक लगता है तो सबसे पहले यह समझने की कोशिश करें कि क्या उसे सांस लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है? कलाई पर 5 सेकंड के लिए नब्ज की जांच करें. स्किन में जलन/बर्न की जांच करें. देखें वह व्यक्ति होश में है या नहीं. इसके अलावा यह देखें कि कार्डियक अरेस्ट या हार्ट अटैक की स्थिति तो नहीं है. साथ ही, यह ध्यान रखें कि उसको छूते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका करंट के साथ कोई संपर्क तो नहीं है.
2/7

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के डॉ. राकेश गुप्ता, सीनियर कंसलटेंट एंड एकैडमिक एडवाइजरी इंटरनल मेडिसिन बताते हैं कि एक बार उसका संपर्क करंट से टूट जाए तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए, ताकि समय पर इलाज किया जा सके.
Published at : 24 Jul 2025 02:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























