न धूप और न ही हवा, 2 साल से एकांत कैद में पाकिस्तान के पूर्व PM, अब यूनाइटेड नेशंस ने कर दी यह मांग
Imran Khan Case: UN Special Procedures के एक्सपर्ट्स ने पाकिस्तान से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत की स्थिति तत्काल खत्म करने की मांग की है.

यूनाइटेड नेशंस (UN) की टॉर्चर पर विशेष दूत एलिस जिल एडवर्ड्स ने पाकिस्तान सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एकांत कैद और अमानवीय हिरासत की स्थिति तुरंत खत्म करने की मांग की है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए चेतावनी दी कि यह हालात टॉर्चर या अमानवीय व्यवहार के बराबर हो सकते हैं. यह बयान 12 दिसंबर 2025 को जारी किया गया.
2 साल से एकांत कैद में इमरान खान
26 सितंबर 2023 से इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. उन्हें लंबे समय तक एकांत कैद में रखा जा रहा है. रोजाना 23 घंटे छोटी कोठरी में बंद रहते हैं. बाहर की दुनिया से संपर्क बहुत सीमित है. कोठरी में लगातार कैमरा निगरानी है. प्राकृतिक रोशनी और हवा की कमी है. गर्मी और सर्दी में तापमान बेहद खराब हो जाता है. हवा न आने से बदबू और कीड़े-मकोड़े हैं. इससे इमरान को उल्टी, मितली और वजन कम होने की शिकायत हुई है. बाहर घूमने की इजाजत नहीं है. दूसरे कैदियों से मिलने या सामूहिक नमाज में शामिल होने की अनुमति नहीं है. वकीलों और परिवार की मुलाकातें बार-बार रोकी या जल्दी खत्म की जाती हैं.
UN एक्सपर्ट का कानूनी पक्ष क्या है?
- लंबी या अनिश्चित एकांत कैद अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून में प्रतिबंधित है.
- अगर एकांत कैद 15 दिन से ज्यादा चलती है, तो इसे मनोवैज्ञानिक टॉर्चर माना जाता है.
- एक्सपर्ट ने कहा, 'इमरान खान की एकांत कैद तुरंत खत्म की जाए. यह गैरकानूनी है और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है.'
- कैद में रहने वाले हर व्यक्ति को मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार मिलना चाहिए.
- पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय मानकों का पूरी तरह पालन करने को कहा गया है.
आगे की कार्रवाई क्या होगी?
UN एक्सपर्ट ने इमरान खान का मामला पाकिस्तान सरकार के सामने उठाया है. वह स्थिति पर नजर रखेंगी और आगे फॉलो-अप करेंगी. एलिस जिल एडवर्ड्स UN ह्यूमन राइट्स काउंसिल में नियुक्त स्वतंत्र विशेषज्ञ हैं. यह बयान इमरान खान की हिरासत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाता है. हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने अभी कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है.
2023 से पाकिस्तान की अडियाला जेल में सजा काट रहे
इमरान खान मुख्य रूप से कई भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराए गए थे...
- सबसे बड़ी सजा जनवरी 2025 में अल-कादिर ट्रस्ट केस में मिली, जहां उन पर आरोप था कि प्रधानमंत्री रहते हुए एक रियल एस्टेट डेवलपर से जमीन रिश्वत के रूप में ली गई.
- इसके अलावा तोशाखाना केस में सरकारी तोहफे अवैध तरीके से बेचने, सिफर केस में राजकीय गोपनीय दस्तावेज लीक करने और इद्दत केस में अवैध शादी के आरोपों में भी सजाएं हुईं.
- इमरान और उनकी पार्टी पीटीआई इन सभी मामलों को राजनीतिक साजिश बताते हैं, जिसका मकसद उन्हें सत्ता से दूर रखना है.
- दिसंबर 2025 तक वह इन सजाओं के कारण जेल में हैं, हालांकि कुछ पुरानी सजाएं अपील में निलंबित हो चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























