एक्सप्लोरर
अब आवाज से ही लग जाएगा कैंसर का पता, वैज्ञानिकों ने खोज निकाली नई तकनीक
पहले हमें बीमारी होने पर काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब आधुनिक तकनीक ने इसको बदलकर रख दिया है. अब आपको मोबाइल से भी पता चल जाता है कि आपको कौन सा कैंसर है.
टेक्नोलॉजी अब सिर्फ स्मार्टफोन और इंटरनेट तक सीमित नहीं है, बल्कि हेल्थ सेक्टर में भी तेजी से कमाल दिखा रही है. अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई तकनीक खोज निकाली है, जिससे सिर्फ आपकी आवाज सुनकर गले के कैंसर का पता लगाया जा सकेगा.
1/7

इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया कि अगर किसी व्यक्ति के गले में लैरिंजियल कैंसर (Laryngeal Cancer) है, तो उसकी आवाज के टोन, पिच और वाइब्रेशन में खास बदलाव आते हैं. इंसान को खुद यह बदलाव शायद महसूस न हों, लेकिन मशीन लर्निंग और AI से लैस यह सिस्टम इन बदलावों को पहचान सकता है.
2/7

इस टेक्नोलॉजी में व्यक्ति की आवाज को रिकॉर्ड करके उसका एनालिसिस किया जाता है. इसमें आवाज की क्वालिटी, टोन और उसमें आने वाली हल्की-सी कंपन (voice modulation) तक को मापा जाता है.
Published at : 14 Aug 2025 09:53 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























