एक्सप्लोरर
Monsoon Baby Care: बरसात में बच्चों की इस तरह करें देखभाल, वरना हो सकती हैं समस्याएं
Monsoon Baby Care (Photo - Freepik)
1/7

मानसून में कई तरह की बैक्टीरियल और वायरल समस्याएं होने का खतरा रहता है. इन समस्याओं से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत होती है. खासतौर पर अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो मानसून में उनकी एक्स्ट्रा केयर करें. ताकि बच्चों को बैक्टीरियल समस्यओं से बचाया जा सके. आइए जानते हैं मानसून में बच्चों की देखभाल करने के टिप्स क्या हैं? (Photo - Freepik)
2/7

मानसून में मच्छर पनपने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में बच्चों को हमेशा मच्छरदानी में सुलाएं. (Photo - Freepik)
Published at : 27 Jun 2022 07:09 AM (IST)
Tags :
Monsoon Baby Careऔर देखें
























