एक्सप्लोरर
यमन में तेजी से फैल रहा है हैजा? जानें लक्षण, कारण और बचाव का तरीका: WHO
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक यमन में इस साल की शुरुआत से हैजा के 249,900 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से 861 लोगों की मौत हो चुकी है. जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव का तरीका.
यमन में दुनिया भर में हैजा के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस देश में साल की शुरुआत से हैजा के 249,900 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें 861 मौतें शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मामले वैश्विक हैजा के बोझ का 35% और वैश्विक रिपोर्ट की गई मृत्यु दर का 18% हैं.
1/6

यमन में कई सालों से लगातार हैजा संक्रमण देखा गया है, जिसमें 2017 और 2020 के बीच सबसे बड़ा प्रकोप भी शामिल है. WHO की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नवंबर 2024 में दर्ज किए गए मामलों और मौतों की संख्या 2023 में इसी महीने की तुलना में 37% और 27% अधिक है.
2/6

यमन में WHO के प्रतिनिधि और मिशन के प्रमुख डॉ. आर्टुरो पेसिगन ने कहा, हैजा और तीव्र पानी वाले दस्त जैसी जलजनित बीमारियों का प्रकोप पहले से ही कई बीमारियों के प्रकोप का सामना कर रहे स्वास्थ्य प्रणाली पर अतिरिक्त बोझ डालता है. WHO और मानवीय कार्यकर्ता गंभीर फंडिंग की कमी के कारण बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के अपने प्रयासों में तनावग्रस्त हैं.
Published at : 27 Dec 2024 09:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड

























