एक्सप्लोरर
Mango Panna with Maple Syrup: आम पन्ना में मिलाएं मेपल सिरप और बनाएं ये खास ड्रिंक, हिट वेव भी छू नहीं पाएगी
मेपल सिरप के साथ कच्चा आम पन्ना मिलाकर बनाने से एक जबरदस्त फ्यूजन रेसिपी बनता है.
आम पन्ना
1/4

मेपल सिरप के साथ कच्चा आम पन्ना मिलाकर बनाने से एक जबरदस्त फ्यूजन रेसिपी बनता है. इस अनोखे बेवरेज रेसिपी को आप एक बार घर पर बनाएंगे तो बार-बार पीने का मन करेगा. इस टेस्टी ड्रिंक को बनाना आसान है. इसे अगर ठंडा परोसा जाए तो ये पीने में काफी अच्छा लगेगा. आम पन्ना रेसिपी को पीने से काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है. इस टेस्टी ड्रिंक को आप किटी पार्टी से लेकर डिनर पार्टी में भी पर परोस सकते हैं.
2/4

आम को साफ करके धोइये और 2 लीटर पानी में उबाल लीजिये. उन्हें ठंडा होने दें, फिर आमों को छील लें और गूदे को छान लें। इसी बीच, जीरा, जीरा को धीमी आंच पर भून लीजिए और इसे दरदरा पीस लीजिए.
Published at : 23 May 2023 07:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























