एक्सप्लोरर
ये 7 बातें अगर आप में भी है तो समझ जाइए आप भी ऑफिस में करते हैं लोगों की जीहुजूरी
किसी की बात मानना किसी की रिस्पेक्ट करना अच्छी बात है. लेकिन अगर आप खुद की भलाई छोड़कर सामने वाले को खुश करने में लग जाते हैं तो इसे खुशामदी माना जाना लगता है.ये गंभीर मानसिक समस्या बन सकता है.
पीपल प्लीजर के लक्षण
1/7

अगर आप भी ऑफिस में दूसरों की डिमांड पर आसानी से सहमत हो जाते हैं.भले ही इससे आप को खुद की भलाई से समझौता ही क्यों ना करना हो तो समझ जाइए कि आप भी खुशामदी बन चुके हैं.भी
2/7

ऐसे लोग अक्सर एक हेल्दी बाउंड्री बनाने में नाकामयाब रहते हैं,वो किसी भी काम के लिए ना नहीं कहते.अपने डिमांड को दूसरों के सामने रखते वक्त गिल्टी महसूस करते हैं.
Published at : 22 Jul 2023 01:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























