एक्सप्लोरर
Eye Discharge: आंखों में जमा कीचड़ को इस तरह करें साफ
आंखों में कीचड़ आने का इलाज
1/7

आंखों में कीचड़ आना एक सामान्य समस्या है, लेकिन कुछ लोगों की आंखों से काफी ज्यादा कीचड़ आने लगता है. इस स्थिति में आंखों की समय-समय पर सफाई जरूरी होती है. आंखों की कीचड़ को साफ करने के लिए आप निम्न उपायों का सहारा ले सकते हैं. (Photo- Freepik)
2/7

नमक का पानी से आंखों की कीचड़ की सफाई करें. यह संक्रमण को प्रभावित तरीके से कम करता है. दरअसल, नमक में रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जो कीचड़ की परेशानी को रोक सकते हैं. (Photo- Freepik)
Published at : 11 Jun 2022 07:55 AM (IST)
Tags :
Eye Dischargeऔर देखें























