एक्सप्लोरर
गर्दन के दर्द से पाना है छुटकारा, रोज करें ये 6 काम
गलत मुद्रा और घंटों स्क्रीन टाइम से हो रहा है गर्दन में दर्द? जानिए आसान और असरदार उपाय जो रोज़ अपनाकर पा सकते हैं राहत.
आजकल घंटों कंप्यूटर या मोबाइल पर झुके रहना, गलत मुद्रा में बैठना या सोना, ये सब गर्दन के दर्द का सबसे बड़ा कारण बन चुके हैं. गर्दन में खिंचाव, जकड़न या कभी-कभी तेज दर्द न केवल शरीर को असहज बना देता है, बल्कि रोजमर्रा के कामों को भी मुश्किल कर देता है. अच्छी बात ये है कि कुछ असरदार उपायों को रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करके आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.
1/6

सही मुद्रा में बैठें: जब भी आप बैठें तो पीठ सीधी रखें, कंधे ढीले हों और स्क्रीन आपकी आंखों के लेवल पर हो. गलत पोस्चर से होने वाला दबाव गर्दन की मांसपेशियों पर नहीं पड़ता और दर्द से बचाव होता है.
2/6

मोबाइल यूज करते समय गर्दन न झुकाएं: मोबाइल को आंखों की सीध में लाकर देखें और बार-बार गर्दन को स्ट्रेच करें. "टेक नेक" जैसी स्थिति से बचा जा सकता है, जो मोबाइल की वजह से होने वाला सबसे आम दर्द है.
Published at : 10 Jul 2025 06:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट























