एक्सप्लोरर
Borderline Diabetes: बॉर्डरलाइन डायबिटीज क्या है? इसके होने शरीर देती है अजीबोगरीब इशारे...
Borderline Diabetes Symptoms: प्रीडायबिटीज को बॉर्डरलाइन डायबिटीज कहा जाता है. यह डायबिटीज किसी इंसान को टाइप-2 डायबिटीज से पहले होती है.
इसमें इम्पेयर्ड फास्टिंक ग्लूकोज (Impaired Fasting Glucose) या ग्लूकोज इनटॉलरेंस (Glucose Intolerance) कहा जाता है. असल में इसमें यह होता है कि आपके ब्लड में शुगर का लेवल काफी ज्यादा लेकिन इतना नहीं है कि वह डायबिटीज का संकेत देती है.
1/5

प्रीडायबिटीज फेज में पैंक्रियाज अभी भी इनजेस्टेड कार्बोहाइड्रेट इंसुलिन बनाते हैं. हालांकि इंसुलिन वैसे काम नहीं करती है जैसे करनी चाहिए. इसमें ग्लूकोज लेवल हाई रहता है. इस पूरी स्थिति को इंसुलिन रेसिस्टेंस कहा जाता है.
2/5

अगर किसी को प्रीडायबिटीज है तो इसका साफ मतलब है कि एक समय के बाद इस व्यक्ति को डायबिटीज होगी. प्रीडायबिटीज लोगों में टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बना रहता है. इसमें ब्लड का शुगर लेवल बढ़ा रहता है. इसमें शुगर का लेवल 5 से 15 गुना अधिक होता है. इससे आपको बचना है तो डाइट और लाइफस्टाइल दोनों को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है.
Published at : 22 Mar 2024 07:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























