एक्सप्लोरर
New Year 2023: अपनी शादी को इस तरह बनाएं ग्रैंड, आने वाले साल में ये रहेगा फूड ट्रेंड
Food Trends 2023: शादियों में डेकोरेशन और ड्रेसेस के अलावा जिस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान जाता है वो है खाना. अगले साल के वेडिंग मीनू डिसाइड करने से पहले जानें अगले साल कौन से फूड ट्रेंड में रहेंगे.
साल 2023 में यह फूड कर सकते हैं ट्रेंडिंग
1/5

केक: भारत में विदेशों की तरह शादियों में केक काटने का ट्रेंड बढ़ गया है. आज कल वेंडिग्स में बड़े लेवल पर केक कटिंग सेरेमनी रखी जाती है. यहीं कारण है कि आने वाले साल में केक ट्रेंड में रहेगा. आप इसे ट्विस्ट के साथ अपने मेन्यू में शामिल कर सकते हैं.
2/5

फ्रूट जूस: आजकल लोग काफी हेल्थ कॉन्शियस हो रहे हैं, ऐसे में शादियों में भी फ्रूट जूस का ट्रेड चल पड़ा है, साल 2023 में भी ये ट्रेंड जारी रहेगा. आप भी अपने घर की शादी में काउंटर पर फ्रूट जूस को जरूर रखें.
Published at : 14 Dec 2022 08:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























